चंबा : घर में लगी आग, दम घुटने से दो बच्चों समेत परिवार के चार लोगों की मौत

चंबा : घर में लगी आग, दम घुटने से दो बच्चों समेत परिवार के चार लोगों की मौत

चंबा : जिला चंबा के चुराह उपमंडल के सुइला गांव में दर्दनाक अग्निकांड में चार लोगों की झुलसकर मौत हो गई, इनमें दो बच्‍चे व पति-पत्‍नीaa00aae2-5d55-4c05-b13c-d404c8f413ec शामिल हैं। बताया जा रहा है आग लगने से साथ लगती पशुशाला में बंधे नौ मवेशी भी झुलकर मर गए। आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। रात करीब 11 बजे यह अग्निकांड हुआ है, इस दौरान क्षेत्र में बारिश हो रही थी। जब तक आसपास के लोगों को आग की भनक लगी तब बहुत देर हो चुकी थी। चारों लोगों की दम घुटने से मौत हो गई थी। ब तक गांव के लोग कुछ समझ पाते तब तक दम घुटने से सबकी मौत हो चुकी थी। आग की सूचना मिलते ही पंचायत प्रधान मौके की तरफ रवाना हुए। उन्होंने पुलिस को भी दुर्घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही भंजराड़ू से पुलिस दल मौके पर रवाना हुआ। मृतकों में देसराज उम्र 30 साल, डोलमा उम्र 25 साल व दो  बच्चे शामिल हैं।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ट्वीट कर इस घटना में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने लिखा कि तीसा के सुईला गांव स्थित एक घर में आग लगने के कारण परिवार के चार सदस्यों और कुछ पशुओं की असामयिक मृत्यु की पीड़ादायक खबर सुनकर बहुत दुखी हूं। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान तथा परिजनों को संबल प्रदान करें।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *