हिमाचल : डाक विभाग ने एक सप्ताह में खोले 18400 बचत बैंक खाते

हिमाचल : डाक विभाग ने एक सप्ताह में खोले 18400 बचत बैंक खाते

शिमला:  डाक विभागहिमाचल प्रदेश सर्कल शिमला ने हिमाचल प्रदेश में चालू माह के पहले सप्ताह में 09 डाक प्रभागों में 18 हजार 400 से अधिक बचत बैंक खाते खोले हैं। डाक विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि ये बैंक खाते राज्य के पोस्टल डिवीज़न – चंबादेहराधर्मशालाहमीरपुरमंडीरामपुरशिमलासोलन और ऊना में खोले गए हैं।

 इसके अलावाडाक विभागहिमाचल प्रदेश सर्कल शिमला ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर एक विशेष कवर जारी किया। इस दिन महिला कर्मचारियोंपोस्टमास्टर्सजीडीएसबीपीएमएमपीकेबीवाई / एसए एजेंटों को सम्मानित किया गया। डाक विभागहिमाचल प्रदेश सर्कल शिमला ने 01 फरवरी, 2021 को पीएलआई दिवस के अवसर पर फरवरी 2021 के दौरान पीएलआई / आरपीएलआई मेलों का आयोजन किया। जीडीएस कर्मचारियों के लिए उप-विभागीय स्तर पर प्रशिक्षण / कार्यशाला आयोजित की गई और ग्राहकों को पीएलआई / आरपीएलआई के ऑनलाइन लेनदेन के बारे में प्रशिक्षण भी दिया गया। दूरसंचार ऑपरेटरों के ग्राहकों को बल्क एसएमएस सुविधा के माध्यम से प्रचार एसएमएस चालू माह के दौरान भेजे गए।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *