हिमाचल: प्रदेश में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार 119 नए मामले 55 मरीज हुए स्वस्थ

3df467bc-1a10-40ca-91dd-b1864e084906हिमाचल: प्रदेश में आज कोरोना पॉजिटिव के 119  नये मामले आए हैं। जिनमें बिलासपुरc7bcb4d6-0d84-4339-b15e-cfe229cff108 में 4, चंबा में 2, हमीरपुर में 0, कांगड़ा में 14, किन्नौर में 0, कुल्लू में 3, लाहुल स्पीति 0, मण्डी 4, शिमला में 30,  सिरमौर में 1, सोलन में 7 और ऊना में 54 मामले आये हैं।

वहीं प्रदेश में आज 55 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिनमें बिलासपुर 0, चंबा से 0, हमीरपुर में 0, कांगड़ा में 15, किन्नौर से 0, कुल्लू में 1, लाहुल स्पीति 0, मण्डी 4, शिमला 6, सिरमौर से 6, सोलन में 5 और ऊना में 18 लोग f0fe63cb-05b9-4084-b6fd-fac43e970319स्वस्थ हुए हैं।16-03

प्रदेश के जिला मण्डी में आज 1 कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत हुई है।

प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 59869 पहुंच गया है जबकि सक्रिय मामले 820 हैं। अब तक 58037 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि 998 की मौत हुई  है।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *