विपक्ष की आवाज दबाने के लिए कांग्रेस विधायकों पर केस दर्ज करवाए: नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री

हिमाचल: प्रदेश विधानसभा में  गत शुक्रवार 26 फरवरी को हुए हंगामे के बाद निलंबन व एफआईआर के विरोध में आज विपक्ष के नेता सहित पांच सदस्य विधानसभा गेट के बाहर धरने पर बैठ गए। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा हिमाचल प्रदेश में जयराम सरकार की गुंडागर्दी चल रही है, उसके खिलाफ प्रर्दशन हो रहा है। यह सरकार विधानसभा में उठे सवालों का सामना नहीं कर सकती, इसलिए विपक्ष के विधायकों को बाहर किया जा रहा है। असल में होना तो यह चाहिए था कि जिन भाजपा मंत्रियों और डिप्टी स्पीकर ने कांग्रेस विधायको को धक्के दिए, उन्हें बाहर किया जाना चाहिए। लेकिन कांग्रेस के पांच सदस्यों को निलंबित किया। एफआइआर भाजपा के मंत्रियों और डिप्टी स्पीकर के खिलाफ दर्ज होनी चाहिए थी। लेकिन विपक्ष की आवाज दबाने के लिए कांग्रेस विधायकों पर केस दर्ज करवाए गये। उन्होंने कहा यदि किसानों, महंगाई व फर्जीवाड़े जैसे मुद्दों को उठाना राजद्रोह है तो वह ऐसा बार बार करेंगे। 

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *