मुख्यमंत्री ने कीं चिकित्सा महाविद्यालयों को छः एम्बूलेंस समर्पित
मुख्यमंत्री ने कीं चिकित्सा महाविद्यालयों को छः एम्बूलेंस समर्पित
एम्बुलेंस राज्य के सभी राजकीय चिकित्सा महाविद्यालयों को की जाएंगी प्रदान
शिमला: इन्दिरा गांधी चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल, शिमला से छः नई एडवान्सड लाईफ स्पोर्ट सिस्टम एम्बुलेंस ‘जीवन-दायिनी’ हरी झंडी दिखाकर मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज लोगों को समर्पित कीं। ये एम्बुलेंस राज्य के सभी राजकीय चिकित्सा महाविद्यालयों को प्रदान की जाएंगी।
इस अवसर पर इलैक्ट्राॅनिक मीडिया के प्रतिनिधियों से संवाद करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इन एम्बुलेंस में परिवहन एवं आईसीयू वेंटीलेटर, महत्वपूर्ण संकेत माॅनीटर, स्वचालित बाहरी डिफाइब्रिलेटर, सक्शन पम्प, आपातकालीन पुनर्जीवन किट, हैड इमोबिलाइजर, वैक्यूम स्पलिंट किट, माउथ-टू-माउथ रेस्पिरेटर, मैनुअल, रिसशिटेशन बैग, सिरिंज, इन्फयूजन पम्प इत्यदि जीवन रक्षक उपकरण उपलब्ध हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ये एम्बुलेंस सभी राजकीय चिकित्सा महाविद्यालयों में सेवाएं देंगी जिनका नियंत्रण अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक के अधीन होगा।