प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जारी की 5वीं और 8वीं की डेटशीट…

  • 3 और 5 मार्च से शुरू होंगे पेपर

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने वीरवार को शीतकालीन और ग्रीष्मकालीन छुट्टियों वाले स्कूलों की 5वीं और 8वीं की फाइनल डेटशीट जारी कर दी है। हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2020-2021 के शीतकालीन और ग्रीष्मकालीन अवकाश वाले स्कूलों में 5वीं और 8वीं कक्षा के नियमित छात्रों की वार्षिक परीक्षा का संचालन प्रात: कालीन सत्र में 9 बजकर 45 मिनट से 1 बजे तक किया रहा है। परीक्षा संचालन में नियुक्ति समस्त स्टॉफ के साथ ही परीक्षार्थियों को फेसमास्क पहनना अनिवार्य होगा। छात्रों को परीक्षा देने के लिए आधा घंटा पूर्व अपने केंद्र में उपस्थिति देनी होगी। उन्हें सैनिटाइजर या साबुन से हैंडबॉश करने के उपरांत ही परीक्षा में प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षा हाल में भी उचित सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही बैठने की व्यवस्था की जाएगी।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *