कोविड-19 प्रबंधन में ली जाएंगी स्वयंसेवकों और गैर सरकारी संगठनों की सेवाएं

प्रदेश में आये कोरोना के 83 नये मामले, 49 मरीज हुए ठीक

4451dfe3-b6ff-4d78-9812-656a31047c21

  • कांगड़ा में आये आज कोरोना के सबसे ज्यादा 34 मामले 

हिमाचल: प्रदेश में आज कोरोना पॉजिटिव के 83  नये मामले5512c80d-d009-4784-a398-0a5647d8bbe2 आए हैं। जिनमें बिलासपुर में 4, चंबा में 6, हमीरपुर में 0, कांगड़ा में 34, किन्नौर में 0, कुल्लू में 2, लाहुल स्पीति 0, मण्डी 11, शिमला में 6,  सिरमौर में 5, सोलन में 1 और ऊना में 14 मामले आये हैं।

059fda65-dfd9-4231-92ab-8f71840bc81fवहीं प्रदेश में आज 49 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिनमें बिलासपुर 0, चंबा से 0, हमीरपुर में 0, कांगड़ा में 7, किन्नौर से 1, कुल्लू में 0, लाहुल स्पीति 0, मण्डी 35, शिमला 2, सिरमौर से 1, सोलन में 0 और ऊना में 3 लोग स्वस्थ066dd305-3384-490b-adcb-ab629c1f1c27 हुए हैं।

प्रदेश में आज शिमला में 1 कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत हुई है।

प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 58076 पहुंच गया है जबकि सक्रिय मामले 488 हैं। अब तक 56600 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि 976 की मौत हुई  है।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *