इंदिरा स्टेडियम ऊना में सेना भर्ती रैली 17 मार्च से : राघव शर्मा

  • तैयारियों पर सैन्य अधिकारियों व विभिन्न विभागों के साथ डीसी ने की बैठक

ऊना: इंदिरा स्टेडियम ऊना में 17 मार्च से 3 अप्रैल तक चलने वाली सेना भर्ती के प्रबंधों को लेकर आज डीसी राघव शर्मा ने विभिन्न विभागों सहित सेना के अधिकारियों के साथ बैठक की।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त राघव शर्मा ने भर्ती के दौरान इंदिरा स्टेडियम के आप-पास व सड़क पर यातायात व सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। इसके अलावा उन्होंने अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को भी आवश्यक दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा कि सेना भर्ती के समय अभ्यार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने सैन्य अधिकारियों की मांग के अनुसार विभागों की ओर से हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया और कहा कि स्टेडियम में सेना भर्ती के समय सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए जाएंगे तथा बिजली व पानी की आपूर्ति को सुचारू रूप से चलाने के लिए भी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को भर्ती स्थल पर कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए विभिन्न सुरक्षा उपायों की अनुपालना सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।

इस अवसर पर सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के भर्ती निदेशक कर्नल संजीव कुमार ने बताया कि भर्ती रैली के दौरान सैनिक सामान्य ड्यूटी, लिपिक व स्टोर कीपर वर्ग में हमीरपुर, बिलासपुर और ऊना के अभ्यर्थियों की सक्रीनिंग 17 से 24 मार्च तक होगी जबकि धर्म गुरू (आरटी जेसीओ) और फार्मासिस्ट वर्ग के लिए समस्त हिमाचल प्रदेश सहित यूटी चंड़ीगढ और हरियाणा के गुडगाव, मेवात, पलवल और फरीदाबाद के जिलों को छोडकर अन्य जिलों के उम्मीदवारों की स्क्रीनिंग होगी। उन्होंने बताया कि 26 से 27 मार्च तक चिकित्सीय जांच, 29 मार्च से 3 अप्रैल तक शिमला, सिरमौर, सोलन व किन्नोर के अभ्यर्थियों की सैनिक लिपिक, सामान्य डियूटी व स्टोरकीपर के लिए भर्ती होगी। उन्होंने बताया कि भर्ती रैली में लगभग 34 हजार अभ्यर्थी भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय से मैट्रिक पास अभ्यर्थी अपना मैट्रिक/प्लस टू का सर्टिफिकेट संबंधित जिला के शिक्षा उपनिदेशक से सत्यापित करवाकर लाएं ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

उन्होंने सेना भतीं में भाग लेने के लिए आने वाले युवाओं से आह्वान किया है कि वे भर्ती के लिए किसी भी व्यक्ति से पैसों के लेन-देन के बहकावे में न आएं। उन्होंने बताया कि इस सेना भर्ती में नियमों के अनुरूप व पूरी पारदर्शिता के साथ कार्य किया जाएगा।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *