शिमला में आज कोरोना के आये 7 नये मामले

हिमाचल : जिला मण्डी में आज 60 लोग पाए गए कोरोना संक्रमित

144e8f00-8ff3-475f-b24d-4b9d9f96b96aमण्डी: मण्डी जिले में आज फिर से शिक्षण संस्थानों कोरोना के मामले सामने आए हैं। शनिवार को जिले के 27 स्कूलों के 37 शिक्षक, मण्डी जेल के 5 कैदी रैपिड एंटीजन टैस्ट में पॉजिटिव व एक जोनल अस्पताल मण्डी की महिला चिकित्सक समेत 60 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इनमें 20 संक्रमित पधर व 10 सरकाघाट उपमंडल के बलद्वाड़ा क्षेत्र के सरकारी व निजी स्कूलों के शिक्षक व गैर शिक्षक हैं। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल सियूंण के 6, गुम्मा 6, उरला एक,घटासणी में दो,थारटगलू मिडल स्कूल में एक, बलद्वाड़ा के समैला स्कूल के 4, निजी स्कूल ओस्टर के 5 व करसोग के रिछणी हाई स्कूल के 2 शिक्षक पॉजिटिव पाए गए हैं।

इसके अलावा मण्डी शहर के खलियार के 2, धर्मपुर के संधोल के 3 व करसोग हलके के 6 लोग संक्रमित पाए गए हैं। 60 मामलों में 44 आरटी-पीसीआर व 15 रैपिड एंटीजन टैस्ट में पॉजिटिव आए हैं। सीएमओ मण्डी डॉ. देवेंद्र शर्मा ने इसकी पुष्टि की है।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *