प्रदेश में आये कोरोना के 87 नये मामले, 51 मरीज हुए ठीक

144e8f00-8ff3-475f-b24d-4b9d9f96b96a

  • मण्डी  में आज आये सबसे ज्यादा 60 कोरोना मामले

 हिमाचल: प्रदेश में आज कोरोना पॉजिटिव के 87  नये मामले आए हैं। जिनमें682db91d-62cf-4dfd-b6c5-cd07bab0d5cd बिलासपुर में 2, चंबा में 3, हमीरपुर में 3, कांगड़ा में 5, किन्नौर में 1, कुल्लू में 1, लाहुल स्पीति 0, मण्डी 60, शिमला में 6,  सिरमौर में 3, सोलन में 1 और ऊना में 2 मामले आये हैं।

वहीं प्रदेश में आज 51 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिनमें बिलासपुर 0, चंबा से 4, 3d0e1944-6a2a-44c2-a2ad-036c77dc504cहमीरपुर में 2, कांगड़ा में 11, किन्नौर से 0, कुल्लू में 4, लाहुल स्पीति 0, मण्डी 8,389ca4ca-644b-49d8-b1ff-8bb3824769cf शिमला 10, सिरमौर से 2, सोलन में 8 और ऊना में 2 लोग स्वस्थ हुए हैं।

प्रदेश में आज कांगड़ा के 1 कोरोना संक्रमित व्यक्ति मौत हुई है।

प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 57851 पहुंच गया है जबकि सक्रिय मामले 497 हैं। अब d3e1a412-fef9-4cb8-861e-d229cf21f787तक 56367 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि 971 की मौत हुई  है और 4 राज्य से बाहर हैं।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *