-
दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगीः राजिन्द्र गर्ग
शिमला: खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले मंत्री राजिन्द्र गर्ग ने आज यहां कहा कि मण्डी जिले के सलापड़ में खाद्य आपूर्ति विभाग के राशन डिपो में रिफाइंड तेल के पैकेट में पानी मिलने के मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले में दोषी पाए जाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि मण्डी जिले के सलापड़ सब डिपो में उपभोक्ताओं को अनुदान पर मिलने वाले रिफाइंड तेल के पैकेट में तेल की जगह पानी निकलने का मामला सामने आया है। शिकायत मिलने के बाद खाद्य आपूर्ति विभाग ने सैंपल भरे हैं।डिपो होल्डर ने बताया कि इस तरह की शिकायत छह-सात उपभोक्ताओं की आई है।