पंचायत चुनावों के चलते ड्राइविंग टैस्ट की तिथियों में बदलाव
पंचायत चुनावों के चलते ड्राइविंग टैस्ट की तिथियों में बदलाव
शिमला : पंचायत चुनावों के चलते निगम प्रबंधन ने ड्राइविंग टैस्ट की तिथियों में बदलाव किया है। निगम प्रबंधन के 19 व 21 जनवरी को शिमला तारादेवी मंडल में होने वाले मुख्य ड्राइविंग टैस्ट अब 27 व 29 जनवरी को होंगे। प्रदेश में 17, 19 और 21 जनवरी को पंचायत चुनाव हैं, ऐसे में इन दिनों में होने वाले टैस्ट को आगामी दिनों के लिए किया गया। निगम अधिकारियों ने बताया कि उम्मीदवार नई तिथियों के अनुसार 9 बजे फाइनल टैस्ट के लिए पहुंचें और अपने जरूरी दस्तावेज साथ रखें। इसके अतिरिक्त अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए मंडलीय कार्यालय शिमला के फोन नंबर 0177-2812328 पर कॉल कर संपर्क कर सकते हैं।