हिमाचल: प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते कल (शनिवार) से मौसम में बदलाव हो सकता है। कल छह मध्य पर्वतीय जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा के कई क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान है। वहीं 3 से 7 जनवरी तक पूरे प्रदेश में मौसम के खराब रहने के आसार हैं। 4-5 जनवरी को अधिक बारिश और बर्फबारी की संभावना है। इन दो दिनों के दौरान मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा में अंधड़ चलने का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।
