बिलासपुर: रिटर्निंग ऑफिसर एवं एसडीएम जिला परिषद घुमारवीं शशिपाल शर्मा ने बताया कि 1 जनवरी, 2021 को जिला परिषद के लिए कुल 11 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए जिसमें जिला परिषद वार्ड न. 1 हटवाड़ से 3 उम्मीदवारों ने, जिला परिषद वार्ड न. 2 डंगार से 3 उम्मीदवारों, जिला परिषद वार्ड न. 3 कुठेड़ा से 1 और जिला परिषद वार्ड न0 4 ननावां से 4 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
रिटर्निंग ऑफिसर एवं एसडीएम जिला परिषद श्री नैना देवी जी स्थित स्वारघाट हुसन चंद ने बताया कि 1 जनवरी, 2021 को जिला परिषद के लिए कुल 3 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए जिसमें से जिला परिषद के वार्ड न. 13 स्वाहण से 1 उम्मीदवार और जिला परिषद के वार्ड न. 14 कोटखास से 2 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
रिटर्निंग ऑफिसर एवं एसडीएम जिला परिषद सदर बिलासपुर रामेश्वर दास ने बताया कि 1 जनवरी, 2021 को कुल 11 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए जिसमें जिला परिषद के वार्ड न. 9 बामटा से 4 उम्मीदवारों, जिला परिषद के वार्ड न0 10 बरमाणा से 3 उम्मीदवार, जिला परिषद के वार्ड न. 11 नम्होल से 2 उम्मीदवारों, जिला परिषद के वार्ड न0 12 कोटला से 2 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
रिटर्निंग ऑफिसर एवं एसडीएम जिला परिषद झण्डूता बिलासपुर विकास ने बताया कि 1 जनवरी, 2021 को कुल 14 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए जिसमें जिला परिषद के वार्ड न. 5 बरठीं से 3 उम्मीदवार, जिला परिषद के वार्ड न. 6 बैहना ब्राहमणा से 1 उम्मीदवार, जिला परिषद के वार्ड न. 7 जेजवीं से 4 उम्मीदवारों, जिला परिषद वार्ड न. 8 और बैहना जट्टां से 6 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
- जिला बिलासपुर से पंचायत समिति के 97 सदस्यों के लिए 1 जनवरी, 2021 दूसरे दिन 205 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए
बिलासपुर : रिटर्निंग अधिकारी (पंचायत) एवं एसडीएम सदर रामेश्वर दास ने बताया कि सदर से पंचायत समिति सदस्यों के लिए 60 उम्मीदवारों नामांकन पत्र दाखिल किया।
रिटर्निंग अधिकारी (पंचायत) एवं एसडीएम श्री नैना देवी जी स्थित स्वारघाट हुसन चंद ने बताया कि सदर से श्री नैना देवी जी से पंचायत समिति सदस्यों के लिए 25 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
रिटर्निंग अधिकारी (पंचायत) एवं एसडीएम घुमारवीं शशिपाल शर्मा ने बताया कि घुमारवीं से पंचायत समिति सदस्यों के लिए 76 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
रिटर्निंग अधिकारी (पंचायत) एवं एसडीएम झण्डूता विकास शर्मा ने बताया कि झण्डूता से पंचायत समिति सदस्यों के लिए 44 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
- जिला बिलासपुर से प्रधान, उप प्रधान व वार्ड सदस्य के लिए 1 जनवरी, 2021 को दूसरे दिन 1890 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए
बिलासपुर : -रिटर्निंग ऑफिसर (पंचायत) एवं बीडीओ सदर भाग सिंह ठाकुर ने बताया कि 1 जनवरी, 2020 को पंचायती राज संस्थाओं के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के दूसरे दिन कुल 557 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए जिसमें प्रधान पद के लिए 117, उप-प्रधान के लिए 146, वार्ड सदस्य के लिए 294 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
रिटर्निंग आॅफिसर (पंचायत) एवं बीडीओ सदर श्री नैना देवी जी विवेक पाॅल ने बताया कि 1 जनवरी, 2021 को पंचायती राज संस्थाओं के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के दूसरे दिन कुल 269 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए जिसमें प्रधान पद के लिए 63 और उप प्रधान के लिए 65, वार्ड सदस्य के लिए 141 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
रिटर्निंग ऑफिसर (पंचायत) एवं बीडीओ घुमारवीं जीत राम ने बताया कि 1 जनवरी, 2021 को पंचायती राज संस्थाओं के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के दूसरे दिन कुल 670 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए जिसमें प्रधान पद के लिए 123 और उप प्रधान के लिए 150, वार्ड सदस्य के लिए 397 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
रिटर्निंग ऑफिसर (पंचायत) एवं बीडीओ झण्डूता धर्मपाल ने बताया कि 1 जनवरी, 2021 को पंचायती राज संस्थाओं के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के दूसरे दिन कुल 394 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए जिसमें प्रधान पद के लिए 94 और उप प्रधान के लिए 76, वार्ड सदस्य के लिए 224 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।