Update on Covid-19 in Himachal : प्रदेश में आज आये कोरोना के 214 मामले, 552 मरीज हुए ठीक
Update on Covid-19 in Himachal : प्रदेश में आज आये कोरोना के 214 मामले, 552 मरीज हुए ठीक
हिमाचल: प्रदेश में आज कोरोना पॉजिटिव के 214 नये मामले आए हैं। जिनमें बिलासपुर में 11, चंबा में 10, हमीरपुर में 4, कांगड़ा में 36, किन्नौर में 0, कुल्लू में 3, लाहुल स्पीति 7, मण्डी 35, शिमला में 43, सिरमौर में 17, सोलन में 24 और ऊना में 24 मामले आये हैं।
वहीं प्रदेश आज में 552 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिनमें बिलासपुर 31, चंबा से13, हमीरपुर में 13, कांगड़ा में 71, किन्नौर से 7, कुल्लू में 40, लाहुल स्पीति 0,मण्डी 110, शिमला 181, सिरमौर से 33, सोलन में 29 औरऊना में 24 लोग स्वस्थ हुए हैं।
प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 54894 पहुंच गया है जबकि सक्रिय मामले 3338 हैं। अब तक 50596 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि 913 की मौत हुई है और 35 राज्य के बाहर चले गए हैं।