रामपुर बुशहर: 450 ग्राम चरस के साथ दो युवक गिरफ्तार
रामपुर बुशहर: 450 ग्राम चरस के साथ दो युवक गिरफ्तार
रामपुर बुशहर:पुलिस ने नशे के खिलाफ चले अभियान के तहत रामपुर पुलिस उपमंडल के अंतर्गत थाना कुमार सैन के सैंज के निकट एक कार से 450 ग्राम चरस बरामद कर दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है। पुलिस थाना कुमारसैन से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार तड़के सुबह पुलिस का दल सैंज लूहरी मार्ग पर गश्त कर रहा था। लूहरी पुल के पास गश्त के दौरान पुलिस ने एक वाहन संख्या एचपी 01 एस 1385 को रोका और उसकी तलाशी ली। छानबीन के दौरान पुलिस ने कार के डैशबोर्ड के अंदर से एक लिफाफे से 450 ग्राम चरस बरामद की। पुलिस ने कार में सवार दो युवकों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने प्रेम (26), पुत्र राम बहादुर और अनुराग गुप्ता (32), पुत्र राम संजीवन गुप्ता निवासी बुरूरी, सोलन के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 10,19 के तहत मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर ने बताया कि पुलिस ने दो युवकों को 450 ग्राम चरस के साथ पकड़ा है।