ऊना: हिमाचल की गोबिंद सागर झील में मंगलवार दोपहर एक नाव पलट गई। नाव में सवार चारों स्थानीय युवक झील में गिर गए। इनमें एक युवक की मौत हो गई, जिसका शव बरामद कर लिया है, दो अभी लापता हैं, जबकि एक ने तैरकर अपनी जान बचा ली। लापता दोनों युवकों की तलाश के लिए पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया है। बुधवार को गोताखोरों की मदद भी ली जाएगी। जानकारी के अनुसार गोबिंद सागर झील में वोटिंग करने के लिए चारों स्थानीय युवक खुद ही नाव लेकर झील में उतर गए। झील के मध्य में जाने पर नाव अनियंत्रित होकर पलट गई और चारों युवक गहरे पानी में समा गए। एक युवक ने तैरकर जान बचा ली, लेकिन अन्य तीन युवक तैरना नहीं जाते थे।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। मौके पर एक युवक करनैल सिंह पुत्र देशराज निवासी थाना कलां का शव बरामद कर लिया गया, जबकि आशु पुत्र माडू राम निवासी चुलहड़ी और दीपक पुत्र जगतार निवासी मकरैड़ की तलाश की जा रही है। जीवन कुमार निवासी बीहड़ू ने तैरकर अपनी जान बचाई। सूचना मिलने पर कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने भी मौके पर जाकर सर्च ऑपरेशन का जायजा लिया। उधर, एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि लापता युवकों को तलाश की जा रही है। बुधवार को गोताखोरों की मदद भी ली जाएगी।
Feb 08, 2021 - 07:34 PM
I really like your writing style, superb information, thankyou for putting up : D. Joela Gale Mimi