हिमाचल: प्रदेश में आज आये कोरोना के 861 मामले, ठीक हुए 2869  मरीज

प्रदेश में आज आये कोरोना के 837 मामले, संक्रमितों का आंकड़ा हुआ 36 हजार के पार

  • 99 मरीज हुए आज स्वस्थ, अब तक 28 हजार से ज्यादा मरीज हो चुके स्वस्थ

babbae4e-9f5d-4fb9-9c20-82f5e2dd18d4हिमाचल: प्रदेश में आज (बुधवार) को कोरोना पॉजिटिव के 837 नये मामले आए हैं। जिनमें e0dd4951-0d11-4c83-b9f0-1605bbb16cf9बिलासपुर में 41, चंबा में 29, हमीरपुर में 37, कांगड़ा में 139, किन्नौर 19, कुल्लू में 89, मण्डी से 161, शिमला 194, सिरमौर से 12, सोलन से 104, और ऊना से 12 मामले आये हैं।

वहीं प्रदेश आज में 99  मरीज स्वस्थ हुए हैं जिनमें बिलासपुर में 5, चंबा 12, कांगड़ा से 35, 6519be05-6e7a-4384-910e-f006cc10c3f5मण्डी 25, सिरमौर 3, सोलन से 16 और ऊना से 3 लोग स्वस्थ हुए हैं।a8a6d025-514d-463b-8e50-1e708b6088eb

प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 36566 पहुंच गया है जबकि सक्रिय मामले 7875 हैं। अब तक 28080 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि 575 की मौत हुई है और 26 राज्य के बाहर चले गए हैं।

 

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *