शिमला: हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड ने जानकारी दी है कि विद्युत उप-मंडल छोटा शिमला के तहत आने वाले क्षेत्रों वानरस कोर्ट, टाईप-3,4,सुपरइनटेंडिग ब्लॉक, एचपीडब्ल्यूडी ऑफिस, टाईप-3, स्परिंग फील्ड, सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय, ट्रिब्यूनल, कालरा हाउस तथा छोटा शिमला के क्षेत्रों में 22 नवम्बर (रविवार) प्रातः 10 बजे से सांय 5 बजे तक आवश्यक मुरम्मत कार्य के चलते विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी।
वहीं विद्युत उपमंडल जतोग के अतंर्गत आने वाले क्षेत्रों बढई, संकटमोचन, चमरोग तथा इसके आसपास के ईलाकों में 23 नवम्बर (सोमवार) प्रातः 10 बजे से सांय 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इस दौरान बोर्ड द्वारा स्थानीय निवासियों से सहयोग की अपील की है। सभी मुरम्मत कार्य मौसम की अनुकूलता पर निर्भर करेंगे।