लोक सेवा आयोग के पांच कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, न्यायिक सेवा की मुख्य परीक्षा टली
लोक सेवा आयोग के पांच कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, न्यायिक सेवा की मुख्य परीक्षा टली
हिमाचल: प्रदेश लोक सेवा आयोग में पांच कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव आने के न्यायिक सेवा की मुख्य परीक्षा को टाल दिया है। 25 से 28 नवंबर तक यह परीक्षा आयोग के शिमला स्थित मुख्य कार्यालय में होनी थी। इसके अलावा 23 से 26 नवंबर तक स्कूल प्रवक्ताओं की मार्कशीट की इवैल्यूएशन के काम को भी आगामी आदेशों तक टाल दिया गया है। आयोग के सचिव आशुतोष गर्ग ने यह जानकारी दी है।
उन्होंने बताया कि रविवार 22 नवंबर को प्रस्तावित स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट की परीक्षा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत प्रदेश भर में ली जाएगी। इस परीक्षा में कोई बदलाव नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में होने वाली अन्य परीक्षाओं को लेकर आयोग दो-तीन दिन में निर्णय लेगा।