जोगिंदर नगर : तुलाह में अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लुढ़की कार…
जोगिंदर नगर : तुलाह में अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लुढ़की कार…
विजय भारद्वाज/मण्डी: जोगिंदर नगर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत तुलाह में आज एक कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लुढ़क गयी। कार में पांच लोग सवार थे व सभी को मामूली चोटें आयी हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आल्टो कार HP11-5288 में सवार पांच लोग शुक्रवार बारात के साथ तुलाह से हरबाग जा रहे जा रहे थे तब करीब 7 बजे कोठी के पास कार अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 20 फुट नीचे जा गिरी।
कार में सवार लोगों को सिविल अस्पताल लडभड़ोल ले जाया गया जहां तैनात डॉक्टर अंकुश भारद्वाज ने उनका उपचार किया। डॉक्टर अंकुश भारद्वाज ने बताया कि हादसे में घायल हुए सभी लोग खतरे से बाहर हैं तथा उपचार के बाद सभी को अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी। लडभड़ोल पुलिस चौकी में तैनात एसआई जोगिंदर सिंह ने बताया कि हादसे का मुकदमा दर्ज नहीं करवाया गया है।