शिमला: जतोेग के तहत आने वाले इन क्षेत्रों में कल बिजली रहेगी गुल…
शिमला: जतोेग के तहत आने वाले इन क्षेत्रों में कल बिजली रहेगी गुल…
शिमला : हिमाचल प्रदेश राज्य इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड लिमिटेड के संयुक्त निदेशक (लोक सम्पर्क) अनुराग पराशर ने जानकारी दी है कि विद्युत उपमंडल जतोेग शिमला अतंर्गत आने वाले क्षेत्रों शोघी इंडस्ट्रिीयल ऐरिया, देवभूमी, खड़ूस, गोयल फूड वल्र्ड, शिविम इण्डस्ट्री, तरारी, कोटा, लागरू, फायल तथा आसपास के ईलाकों में 20 नवम्बर (शुक्रवार) प्रातः 10 बजे से सांय 5 बजे तक आवश्यक मुरम्मत कार्य के चलते विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी।