चौथी और पांचवीं पास विद्यार्थियों की नहीं होगी परीक्षा, मेरिट पर मिलेगी छात्रवृत्ति
चौथी और पांचवीं पास विद्यार्थियों की नहीं होगी परीक्षा, मेरिट पर मिलेगी छात्रवृत्ति
हिमाचल: शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने मंगलवार को अपने आवास पर लंबित कार्यों को निपटाते हुए जानकारी दी किप्रदेश में चौथी और पांचवीं पास विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति परीक्षा इस बार नहीं ली जाएगी। विद्यार्थियों को यह छात्रवृत्ति चौथी और पांचवीं की मेरिट के आधार पर दी जाएगी। कोरोना के चलते इस बार परीक्षा नहीं ली जाएगी। शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश के महाविद्यालयों में अनुबंध आधार पर सेवाएं प्रदान कर रहे 196 सहायक प्राध्यापकों और दो आचार्यों को तीन वर्ष का सेवाकाल पूर्ण होने पर नियमित करने का निर्णय लिया गया है। साथ ही करीब 130 सहायक प्राध्यापकों के वेतन संशोधनों को भी सरकार की ओर से स्वीकृति प्रदान की गई है, जो पिछले कई सालों से लंबित था।