Update on Covid-19 in Himachal : प्रदेश में आज आये कोरोना के 584 मामले, 574 मरीज हुए स्वस्थ
Update on Covid-19 in Himachal : प्रदेश में आज आये कोरोना के 584 मामले, 574 मरीज हुए स्वस्थ
हिमाचल: प्रदेश में आज (मंगलवार) को कोरोना पॉजिटिव के 584 नये मामले आए हैं। जिनमें बिलासपुर में 14, हमीरपुर में 41, हमीरपुर में 26, कांगड़ा में 59, किन्नौर में 21, कुल्लू में 70, लाहुल स्पीति में 2, मण्डी में 92, शिमला में 200, सिरमौर में 3, सोलन में 24 और ऊना में 32 मामले आये हैं।
वहीं प्रदेश आज में 574 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिनमें बिलासपुर 45, चंबा से 17, हमीरपुर में 49, कांगड़ा से 125, मण्डी से 48, शिमला से 199, सिरमौर से 8, सोलन से 52, और ऊना से 31 लोग स्वस्थ हुए हैं।
प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 30740 पहुंच गया है जबकि सक्रिय मामले 6772 हैं। अब तक 23484 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि 455 की मौत हुई है और 22 राज्य के बाहर चले गए हैं।
प्रदेश केउच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा भी कोरोना की पॉजिटिव पाए गए हैं। निदेशक की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं मण्डी में डीएसपी सुंदरनगर भी पॉजिटिव आए हैं।