हिमाचल: प्रदेश में बुधवार को मौसम साफ रहने की संभावना है। वहीं गुरुवार को उच्च पर्वतीय क्षेत्रों किन्नौर, लाहौल स्पीति, कुल्लू और चंबा के कुछ हिस्सों में बर्फबारी हो सकती है। प्रदेश में 20-21 नवंबर को मौसम साफ रह सकता है। फिर 22-23 नवंबर को प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश-बर्फबारी होने के आसार हैं।