मण्डी: मण्डी जिले में बीबीएमबी वर्कशॉप की गुमटी में मंगलवार तड़के आग लगने से ड्यूटी पर तैनात एक चौकीदार की जिंदा जलने से मौत हो गई। चौकीदार की पहचान प्रेम सिंह परमार (59) निवासी भरजवानु तहसील सुंदरनगर के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही बीबीएमबी की फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक गुमटी पूरी तरह जल चुकी थी। इसके अंदर प्रेम सिंह की भी मौत हो गई थी। डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह और बीएसएल थाना से एएसआई महेंद्र सिंह ठाकुर ने टीम सहित मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।