नेता विपक्ष मुकेश अग्रिहोत्री की पत्नी व स्टाफ कर्मी कोरोना पॉजिटिव
नेता विपक्ष मुकेश अग्रिहोत्री की पत्नी व स्टाफ कर्मी कोरोना पॉजिटिव
ऊना: नेता विपक्ष एवं हरोली से कांग्रेस विधायक मुकेश अग्रिहोत्री की पत्नी सिम्मी अग्रिहोत्री की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मुकेश अग्रिहोत्री के पूरे परिवार सहित स्टाफ के टेस्ट किए गए थे, जिनमें उनकी पत्नी सहित एक स्टाफ कर्मी पॉजिटिव पाया गया है जबकि स्वयं मुकेश अग्रिहोत्री के टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
जानकारी के अनुसार करीब एक सप्ताह से सिम्मी अग्रिहोत्री आइसोलेशन में रह रहीं थीं और किसी से उनका कोई संपर्क नहीं रहा था। कोविड-19 के लक्षण होने पर टेस्ट करवाए गए थे। सी.एम.ओ. डॉ. रमन कुमार शर्मा ने बताया कि दोनों के इलाज के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।