“भाई दूज” इस अति शुभ मुहूर्त में बहनें लगाएं भाइयों को टीका : आचार्य महिंदर कृष्ण शर्मा
“भाई दूज” इस अति शुभ मुहूर्त में बहनें लगाएं भाइयों को टीका : आचार्य महिंदर कृष्ण शर्मा
भाई दूज का त्योहार 16 नवंबर यानी कल सोमवार को मनाया जाएगा। भाई दूज हर साल कार्तिक शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है। इस दिन बहनें व्रत, पूजा और कथा आदि करके भाई की लंबी आयु और समृद्धि की कामना करते हुए माथे पर तिलक लगाती हैं। इसके बदले भाई उनकी रक्षा का संकल्प लेते हुए तोहफा देता है। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, भाई दूज के दिन शुभ मुहूर्त में ही बहनों को भाई के माथे पर टीका लगाना चाहिए। मान्यता है कि भाई दूज के दिन पूजा करने के साथ ही व्रत कथा भी जरूर सुननी और पढ़नी चाहिए। कहते हैं कि ऐसा करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है।
भाई दूज का टीका शुभ मुहूर्त दिन 12:56 से 03:06 तक है।