हितेश/कुल्लू : जिला मुख्यालय कुल्लू के भेखली के रानीनगर में नर्सिंग की एक छात्रा ने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्रा मौहल क्षेत्र में नर्सिंग संस्थान में प्रशिक्षण ले रही थी और वह अपनी मासी और बुआ के साथ किराए के कमरे में रहती थी। सूचना पर मौके पर पहुंची सिटी चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार 22 वर्षीय युवती ने कमरे में ही फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। कमरे में रहने वाली उसकी रिश्तेदारों के भी पुलिस बयान दर्ज कर लिया है। घटना स्थल पर किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है। इसकी पुष्टि पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने की है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। लड़की ने आत्महत्या क्यों की पुलिस द्वारा इसकी जाँच की जा रही है।
