कुल्लू: कुल्लू पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत दोगरी मोड़ के पास पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक कार (एचपी 06बी-1692) में सवार 2 युवकों के कब्जे से 750 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।
आरोपितों की पहचान 29 वर्षीय बंटी निवासी खुन्नी नारकंडा जिला शिमला और 29 वर्षीय रमन खुन्नी नारकंडा शिमला के रूप में हुई है। पुलिस ने आल्टो कार को सीज कर लिया है। इसके अलावा दोनों आरोपित के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच करनी आरंभ कर दी है।
पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस लगातार जिलेभर में चरस तस्करों पर नजर बनाए हुए हैं। लगातार यह तीसरी खेप चरस की बरामद की है। इससे पूर्व कुल्लू के छरोडनाला में चार किलो 352 ग्राम चरस बरामद की है। मामले को लेकर हर पहलू से जांच की जा रही है। चरस कहां से लाई जा रही और कहां ले जाने की योजना थी इस पर भी जांच चल रही है।