शिमला: प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से संचालित की गई राज्य मुक्त विद्यालय के अंतर्गत दसवीं कक्षा की परीक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि कुल 23412 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, जिसमें 11953 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं और 10588 परीक्षार्थियों का परिणाम री-अपीयर रहा। परीक्षा परिणाम 51.06 प्रतिशत रहा। जिन परीक्षार्थियों ने पुनर्मूल्यांकन/पुनर्निरीक्षण के लिए आवेदन करना है, वह अपने अध्ययन केंद्र के माध्यम से केवल ऑनलाइन 25 नवंबर तक 500 रुपए प्रति विषय पुनर्मूल्यांकन शुल्क और 400 रुपये प्रति विषय पुनर्निरीक्षण के लिए शुल्क की दर से आवेदन कर सकते हैं। कोई भी आवेदन ऑफलाइन मान्य नहीं होगा।
वहीं स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि बोर्ड से संबद्धता प्राप्त निजी विद्यालयों की 2020-21 सत्र में होने वाली नौवीं, दसवीं, जमा-1 और जमा-2 परीक्षाओं के परीक्षार्थियों के पंजीकरण की अवधि 7 नवंबर को समाप्त हो गई है। पंजीकृत डाटा में परीक्षार्थियों के विवरण में शुद्धि के लिए 20 नवंबर की तिथि निर्धारित की गई है। विवरण में यदि किसी परीक्षार्थी के नाम, माता और पिता के नाम सहित अन्य गलतियां हैं तो इसकी शुद्धि 20 तक करवा सकते हैं।