शिमला: महिला स्वयं सहायता समूह ने लगाए मोमबत्तियों व मिट्टी के दीयों के स्टॉल
शिमला: महिला स्वयं सहायता समूह ने लगाए मोमबत्तियों व मिट्टी के दीयों के स्टॉल
शिमला: अतिरिक्त उपायुक्त अपूर्व देवगन ने आज यहां बताया कि उपायुक्त कार्यालय के पार्किंग परिसर में जुब्बल-कोटखाई-नावर विधानसभा क्षेत्र से संबंधित महिला स्वयं सहायता समूह ने मोमबत्तियों व मिट्टी के दीयों के स्टाल स्थापित किया है। उन्होंने महिला सशक्तिकरण एवं ग्रामीण महिलाओं को प्रोत्साहन प्रदान करने के लिए स्थानीय लोगों से उनके उत्पाद खरीदने का आग्रह किया है, जिससे उनके मनोबल एवं आर्थिकी को संबल प्रदान हो।
अपूर्व देवगन ने उपायुक्त कार्यालय के समस्त कर्मचारियों से सहयोग की अपील की है।