हिमाचल: प्रदेश में नौवीं से 12वीं तक स्कूल खुलते ही शिक्षकों के बाद अब विद्यार्थी भी कोरोना के मामले आने लगे हैं। मण्डी जिले में एक साथ 104 विद्यार्थी कोरोना पॉजिटिव आए हैं। इससे अभिभावकों में हड़कंप मच गया है। जोगिंद्रनगर के सोझा तिब्बती स्कूल के 101 विद्यार्थियों के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जबकि अन्य तीन संक्रमित विद्यार्थी कोट स्कूल के हैं। शुक्रवार को ही मण्डी जिले में 27 शिक्षक पॉजिटिव पाए गए थे।
