Update on Covid-19 in Himachal :प्रदेश में आज आये कोरोना के 330 नये मामले, 188 मरीज हुए स्वस्थ
Update on Covid-19 in Himachal :प्रदेश में आज आये कोरोना के 330 नये मामले, 188 मरीज हुए स्वस्थ
हिमाचल: प्रदेश में आज (शनिवार) शाम को कोरोना पॉजिटिव के 330 नये मामले आए हैं। जिनमें बिलासपुर में 33,चंबा में 21, हमीरपुर में 2, कुल्लू में 51, लाहुल स्पीति 7, मण्डी में 155, शिमला में 43, सिरमौर में 5, सोलन में 13 मामले आये हैं।
वहीं प्रदेश आज में 188 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिनमें बिलासपुर 20, चंबा से 11,कांगड़ा से 11, किन्नौर 26, मण्डी से 43, शिमला से 57, सिरमौर से 11, सोलन 4 और ऊना से 5 लोग स्वस्थ हुए हैं।
प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 24569 पहुंच गया है जबकि सक्रिय मामले 3979 हैं। अब तक 20204 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि 362 की मौत हुई है और 18 राज्य के बाहर चले गए हैं।