Update on Covid-19 in Himachal : प्रदेश में आज आये 444 नये मामले, जानें प्रदेश में आज किस जिले में आये कितने केस
Update on Covid-19 in Himachal : प्रदेश में आज आये 444 नये मामले, जानें प्रदेश में आज किस जिले में आये कितने केस
201 मरीज हुए स्वस्थ
हिमाचल: प्रदेश में आज (वीरवार) को कोरोना पॉजिटिव के 444 नये मामले आए हैं। जिनमें बिलासपुर में 22,चंबा में 20, हमीरपुर में44, कांगड़ा में 64,किन्नौर 2, कुल्लू में 42, मण्डी में 81, शिमला में 107, सिरमौर में 17, सोलन में 38 और ऊना में 7 मामले आये हैं।
वहीं प्रदेश आज में 201 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिनमें बिलासपुर 15, चंबा से 7, हमीरपुर से 25, कांगड़ा से 13, किन्नौर 7, कुल्लू से 15,लाहुल स्पीति 6, मण्डी से 28, शिमला से 36, सिरमौर से 13, सोलन 9 और ऊना से 27 लोग स्वस्थ हुए हैं।
प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 23809 पहुंच गया है जबकि सक्रिय मामले 3668 हैं। अब तक 19755 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि 355 की मौत हुई है और 25 राज्य के बाहर चले गए हैं।