Update on Covid-19 in Himachal : प्रदेश में आज आये कोरोना के 433 नये मामले, 110 मरीज हुए स्वस्थ
Update on Covid-19 in Himachal : प्रदेश में आज आये कोरोना के 433 नये मामले, 110 मरीज हुए स्वस्थ
हिमाचल: प्रदेश में आज (बुधवार) को कोरोना पॉजिटिव के 433 नये मामले आए हैं। जिनमें बिलासपुर में 21,चंबा में 18, हमीरपुर में 20, कांगड़ा में 48,किन्नौर 46, कुल्लू में 33, लाहुल स्पीति 19, मण्डी में 76, शिमला में 105, सिरमौर में 25, सोलन में 17 और ऊना में 5 मामले आये हैं।
वहीं प्रदेश आज में 110 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिनमें बिलासपुर से 16, चंबा से 6, कांगड़ा से 12, किन्नौर से 16 , कुल्लू से 14, लाहुल स्पीति से 9, शिमला से 21, सोलन 9 और ऊना से 7 लोग स्वस्थ हुए हैं।
हिमाचल: प्रदेश में आज 11 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हुई है, जिनमें शिमला में 4, किन्नौर में 1, मण्डी में 1, कुल्लू में 2 और कांगड़ा में 3 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हुई।
प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 23365 पहुंच गया है जबकि सक्रिय मामले 3431 हैं। अब तक 19554 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि 349 की मौत हुई है और 25 राज्य के बाहर चले गए हैं।