बिलासपुर: दो नाबालिग सगी बहनों की बिलासपुर व सोलन जिला की सीमा पर गंभर खड्ड में डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार दोनों मृतक नाबालिगों का पिता किशन बहादुर गंभरपुल के पास ढाबे का काम करता है। बताया जा रहा है कि इन दोनों मृतक नाबालिग बहनों का छोटा भाई गंभर खड्ड की तरफ गया था। जिस ढूंढने के लिए दोनों बहनों गंभर खड्ड की तरफ गई थीं। बताया जा रहा है कि इनका भाई खड्ड के दूसरी तरफ चला गया था। दोनों बहनें हाथ पकड़कर खड्ड के किनारे अपने भाई को ढूंढ रही थीं कि अचानक इनका पैर फिसल गया और दोनों खड्ड में बहने लगीं। इनको खड्ड में बहते देख स्थानीय लोग मौके पर की ओर दौड़े। अपनी बेटियों के खड्ड में बहने की सूचना मिलते ही इनका पिता किशन बहादुर भी खड्ड की ओर दौड़ा।
दोनों बहनों को स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद खड्ड से बाहर निकाला। दोनों को उपचार के लिए एम्बुलैंस के माध्यम से क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर लाया गया। जहां दोनों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक बहनों की पहचान दिव्या (13) व मनीषा (9 )के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही थाना सदर पुलिस भी मौके पर पहुंची तथा लोगों के बयान लिए। मृतक बहनों का क्षेत्रीय अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। बहरहाल यह मामला रामशहर पुलिस थाना के तहत आता है जिस पर थाना सदर पुलिस ने मामला रामशहर थाना को सुपुर्द कर दिया है।