हिमाचल: शिक्षामंत्री गोविंद सिंह ठाकुर कोरोना पॉजिटिव
हिमाचल: शिक्षामंत्री गोविंद सिंह ठाकुर कोरोना पॉजिटिव
शिमला : हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। गुरुवार सुबह मनाली में करवाए गए टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वहीं मंत्री के सुरक्षाकर्मी की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। जानकारी के अनुसार मंत्री ने शिमला से कुल्लू लौटकरदेवी- देवताओं से मिलने जाने से पहले एहतियातन कोरोना टेस्ट करवाया था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मंत्री स्टाफ सहित होम आइसोलेट हो गए हैं। उन्होंने ट्वीट कर खुद इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि उनका स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक है और चिकित्सकों की सलाह के अनुसार वह अपने घर में आईसोलेट हुए हैं।