शिमला: राजधानी शिमला के ताराहाल के समीप फ़िगास में कैपिटल होटल में बीते देर रात आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ। जबकि आग से किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है। जानकारी अनुसार आग रा करीब सवा 11 बजे होटल के एटीक में आग लगी, जिसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई। अग्निशमन के कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया और करोड़ों का नुकसान होने से बचा लिया गया। हालांकि, आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
वहीं बीते कल ही बुधवार शाम को मिडिल बाजार में भी गद्दे और रजाई की दुकान में आग लगी थी, जिस पर अग्निशमन विभाग ने समय रहते काबू पाया गया। शिमला में 24 घंटों के भीतर आग की ये तीसरी घटना थी। इससे पहले कमला नेहरू अस्पताल के समीप नारंग हाउस में भी आग लगने की घटना सामने आई थी, जहां लकड़ी के बने एक तीन मंजिला मकान में आग लग गई थी। तीनों घटनाओं में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।