डॉ. प्रखर गुप्ता/नाहन : त्रिलोकुपुर माता बालासुन्दरी मन्दिर में चल रहे आश्विन नवरात्र पर्व के ग्याहरवे दिन लगभग 1200 श्रद्वालुओं ने माता के दर्शन कर आर्शीवाद प्राप्त किया।
नवरात्र के ग्याहरवे दिन माता के दरबार मे लगभग 4 लाख 30 हजार 961 रूपये नगद राशि, सोना 3 ग्राम 400 मिलीग्राम और चाँदी 725 ग्राम चढ़ावे के रूप में श्रद्धालुओं द्वारा अर्पित की गई।