शिमला: नागालैंड के पूर्व राज्यपाल व पूर्व सीबीआई निदेशक डॉ. अश्वनी कुमार ने शिमला स्थित अपने आवास में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस सूत्रों के अनुसार शिमला स्थित ब्राक हास्ट में आवास में उनका शव लटका पाया गया। पूर्व आईपीएस अधिकारी ने यह खौफनाक कदम क्यों उठाया, इसकी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। पुलिस को घटनास्थल से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है।