Update on Covid-19 in Himachal : प्रदेश में आये 58 नये मामले, जबकि 180 मरीज हुए स्वस्थ
Update on Covid-19 in Himachal : प्रदेश में आये 58 नये मामले, जबकि 180 मरीज हुए स्वस्थ
हिमाचल: प्रदेश में आज (सोमवार) शाम कोरोना पॉजिटिव के 58 नये मामले आए हैं। जिनमें बिलासपुर में 2, चंबा में 16, हमीरपुर में 14, कांगड़ा में 15, किन्नौर में 1, कुल्लू में 1, मण्डी में 1, शिमला में 6 और सिरमौर में 2 मामले आये हैं।
वहीं प्रदेश आज में 180 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिनमें बिलासपुर से 30, चंबा से 14, हमीरपुर 3, किन्नौर से 18, शिमला से 56, सिरमौर से 31, और ऊना से 28 लोग स्वस्थ हुए हैं।
प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 15909 पहुंच गया है जबकि सक्रिय मामले 3147 हैं। अब तक 12521 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि 216 की मौत हुई है और 20 राज्य के बाहर चले गए हैं।