Update on Covid-19 in Himachal : प्रदेश में आज आये 88 नये मामले, जबकि 165 मरीज हुए स्वस्थ
Update on Covid-19 in Himachal : प्रदेश में आज आये 88 नये मामले, जबकि 165 मरीज हुए स्वस्थ
हिमाचल: प्रदेश में आज कोरोना पॉजिटिव के 88नये मामले आए हैं। जिनमें चंबा में 13, कांगड़ा में 15, कुल्लू में 8, लाहुल-स्पीति 1, मण्डी में 32, शिमला में 12, ऊना में 1 और सिरमौर में 6 मामले आये हैं।
वहीं प्रदेश आज में 165 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिनमें बिलासपुर से 15, चंबा से 9, कुल्लू से 2, लाहुल-स्पीति 4, मण्डी 9, शिमला से 45, सिरमौर से 32, सोलन से 33 और ऊना से 16 लोग स्वस्थ हुए।
प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 15542 पहुंच गया है जबकि सक्रिय मामले 3172 हैं। अब तक 12141 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि 204 की मौत हुई है और 20राज्य के बाहर चले गए हैं।