Update on Covid-19 in Himachal : प्रदेश में आज आये 61 नये मामले, प्रदेश आज में 213 मरीज हुए स्वस्थ
Update on Covid-19 in Himachal : प्रदेश में आज आये 61 नये मामले, प्रदेश आज में 213 मरीज हुए स्वस्थ
हिमाचल: प्रदेश में आज सोमवार शाम को 61नये कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। चंबा में 1, हमीरपुर में 16, कुल्लू में 4, लाहुल-स्पीति में 14, मण्डी में 8, शिमला में 9, सोलन में 2 और ऊना में 7मामला आया है।
वहीं प्रदेश आज में 213 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिनमें बिलासपुर से 16, चंबा से 3, हमीरपुर से 6, सिरमौर से 44 सोलन से 103 और ऊना से 41 लोग स्वस्थ हुए हैं।
प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 14252पहुंच गया है जबकि सक्रिय मामले 3501 हैं। अब तक 10552 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि 174 की मौत हुई है और 20राज्य के बाहर चले गए हैं।