पांवटा : एक व्यक्ति से भारी मात्रा में नशीले कैप्सूल व टैबलेट बरामद, मामला दर्ज

डॉ. प्रखर गुप्ता/पांवटा:  हिमाचल प्रदेश – हरियाणा की अंतरराजयीय सीमा पर स्थित बहराल बैरियर से एक व्यक्ति से भारी मात्रा में नशीले कैप्सूल व टैबलेट बरामद किए गए है। सूत्रों के मुताबिक गश्त के दौरान बैहराल पुलिस चैक पोस्ट पर ड्यूटी पर तैनात पुलिस टीम द्वारा बैरियर चैकिंग के दौरान एक संदिग्ध स्कूटर चालक रोका गया, जिससे नाम पूछने पर अपना नाम यूसूफ अली निवासी गांव व डॉ. मिश्रवाला तह. पांवटा साहिब जिला सिरमौर हि0प्र0 बतलाया और जिसने हाथ मे काले रंग का पोलीथीन उठा रखा था। पोलीथीन को खोलकर चैक करने पर पोलीथीन के अन्दर कैप्सुलों मार्का PERVORIN SPAS, कुल मात्रा 200 कैप्सुल बरामद हुये तथा इसके अतिरिक्त गुलाबी रंग के BECALM टेबलेट के कुल मात्रा 225 टेबलेट बरामद हुये । बरामद कैप्सुलों के पत्तो पर प्रतिबंधित साल्ट TRAMADOL तथा बरामद BECALM 0.5 के टेबलेट पर प्रतिबंधित साल्ट ALPRAZOLAM पाया गया। उक्त नशीले दवाईयों बारे यूसूफ अली उपरोक्त कोई लाईसैंस व चिकित्सा रिपोर्ट पेश ना कर सका, जिस पर यूसूफ अली के पास भारी मात्रा मे नशीले कैप्सूल व टेबलेट अपने पास रखना व लेकर चलना जुर्म पाया गया। उक्त व्यक्ति के विरूद्ध NDPS Act के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है व मामले की आगामी जांच की जा रही है।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *