कोरोना काल में भी भारतीय अर्थव्यवस्था को अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों की सराहना : अनुराग ठाकुर

परीक्षा केंद्रों पर मास्क व सैनेटाइजर उपलब्ध कराएगी सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा: अनुराग ठाकुर

हमीरपुर:केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट अफ़ेयर्स राज्यमंत्री  अनुराग सिंह ठाकुर ने 13 सितंबर को विभिन्न परीक्षा केंद्रो पर आयोजित परीक्षा में सांसद मोबाइल स्वास्थ्य स्वास्थ्य सेवा द्वारा छात्रों को सुरक्षा की दृष्टि से मास्क व सैनेटाइजर उपलब्ध कराए जाने की जानकारी दी है।

अनुराग ठाकुर ने कहा इस समय पूरी दुनिया कोरोना संकट से जूझ रही है और हर कोई अपने अपने स्तर पर एक दूसरे की मदद के लिए प्रयासरत है। इस संकट की घड़ी में सेवा का भाव प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी जी से सीखने की ज़रूरत है जिन्होंने सबको एक समान मानते हुए इस आपदा से बचाने के लिए हर आवश्यक कदम उठाए हैं।सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में कोरोना महामारी का प्रसार कम करने व इस से बचाव के लिए पहले दिन से कार्यरत है।13 सितंबर को विभिन्न परीक्षा केंद्रो पर हज़ारों छात्र परीक्षा देने के लिए एकत्रित होंगे। सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा के माध्यम से हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के परीक्षा केंद्रों पर छात्रों को मास्क व सैनेटाइजर उपलब्ध कराया जाएगा।मेरा सभी छात्रों से अनुरोध है कि अपनी सुरक्षा का विशेष ध्यान दें व पूरी निश्चितंता के साथ परीक्षा दें।कोरोना आपदा के चलते अब हमें नई जीवनशैली अपना लेनी चाहिए।‬सोशल डिस्टेंसिंग का पालन,नियमित रूप से हाथों को धोना व मास्क को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाकर कर ही हम कोरोना के ख़िलाफ़ इस जंग में अपना योगदान दे सकते हैं।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *