पांवटा: कंगना रनौत के समर्थन में महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरे भाजपाई, निकाली रैली

डॉ. प्रखर गुप्ता/पांवटा :  पांवटा साहिब में भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा वीरवार को पावटा पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में बैठक का आयोजन किया गया तथा कंगना रनौत के पक्ष में एक रैली निकाली गई तथा उपमंडल अधिकारी पांवटा साहिब को महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता, जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष शिवानी वर्मा वा जिला युवा मोर्चा के अध्यक्ष पवन चौधरी मौजूद रहे।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने कंगना रनौत के पक्ष में उपमंडल अधिकारी पांवटा साहिब को महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ ज्ञापन सौंपा

भाजपा कार्यकर्ताओं ने कंगना रनौत के पक्ष में उपमंडल अधिकारी पांवटा साहिब को महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ ज्ञापन सौंपा

ज्ञात हो कंगना रनौत व महाराष्ट्र सरकार के बीच गर्मा गर्मी का माहौल शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। कंगना रनौत के हिमाचल प्रदेश से मुंबई पहुंचने से पहले ही बीएमसी के द्वारा कंगना रनौत के कार्यालय को तोड़ने के लिए बीएमसी ने हथोड़ा चलाया, परंतु हाईकोर्ट के आदेशों के बाद बीएमसी को कार्रवाई रोकनी पड़ी। उसके बाद कंगना रनौत ने मुंबई पहुंच कर एक वीडियो संदेश के जरिए उद्धव ठाकरे को भी ललकारा, जिसके पक्ष में आज हिमाचल प्रदेश में भाजपा मोर्चा के द्वारा जगह-जगह पर रैली प्रदर्शन की जा रही है तथा उसी कड़ी में आज पांवटा साहिब में भी भाजपा मंडल पांवटा साहिब, भाजपा युवा मोर्चा पांवटा साहिब, भाजपा महिला मोर्चा पांवटा साहिब के द्वारा कंगना रनौत के पक्ष में व महाराष्ट्र सरकार के विरोध में एक रैली निकाली गई तथा एसडीएम की गैरहाजिरी में तहसीलदार कपिल तोमर को ज्ञापन सौंपा गया गौरतलब है कि कंगना रनौत के घर को बीएमसी के द्वारा तोड़ने के बाद शिमला में प्रियंका गांधी के घर को तोड़ने की भी मांग उठाई जाने लगी है।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *