उपायुक्त डीसी राणा बोले : कोविड-19 के सैंपल प्रक्रिया को किया जाए तेज

शिमला में आए 25 नये कोरोना पॉजिटिव मामले

शिमला : शिमला में आज 25 नये कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। नेशनल हेल्थ मिशन के संयुक्त निदेशक समेत शहर में छह लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। देररात रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मंगलवार को एनएचएम कार्यालय में तैनात कर्मचारियों और उनके संपर्क में आए सचिवालय के स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों के सैंपल लिए। टीम ने यहां कुल 60 सैंपल भरे थे। इनमें से 6 लोग पॉजिटिव निकले हैं। इनमें नेशनल हेल्थ मिशन के कंसलटेंट फाइनेंस, डाटा एंट्री ऑपरेटर, क्लास फोर कर्मचारी के अलावा सचिवालय में स्वास्थ्य विभाग में तैनात दो सीनियर असिस्टेंट पॉजिटिव आए हैं। इसके अलावा एनएचएम के एक कर्मी के परिवार के सैंपल लिए तो उनकी मां भी पॉजिटिव निकलीं। फिलहाल इन्हें स्वास्थ्य विभाग ने क्वारंटीन कर दिया है। 

वहीं कुछ मामले IGMC के फ्लू ओपीडी औऱ ट्रायज वार्ड के है। इनमें से कुछ मामले जो पॉजिटिव मामले आए हैं उनके प्राथमिक संपर्क के हैं। वहीं एक कोरोना पॉजिटिव फ्लू ओपीडी से 47 वर्षीय पुरुष है और वह शिमला के शांखली क्षेत्र का रहने वाला है। वही दूसरा मामला भी IGMC के ट्राइज वार्ड से है जहां पर एक 41 वर्षीय महिला दाढ़लाघाट की पॉजिटिव आई है। वहीं तीसरा मामला आईजीएमसी के फ्लू ओपीडी से है जहां पर शिमला के कसुम्पटी क्षेत्र का 56 वर्षीय व्यक्ति पॉजिटिव आया है। चौथा मामला IGMC के फ्लू ओपीडी से है जहां पर 58 वर्षीय पुरुष छोटा शिमला क्षेत्र का रहने वाला पॉजिटिव आया है। पांचवां मामला आईजीएमसी के फ्लू ओपीडी से है जहां पर विकास नगर का 35 वर्षीय पुरुष पॉजिटिव आया है। छठा मामला भी आईजीएमसी की फ्लू ओपीडी से है जहां पर जहां पर 42 वर्षीय पुरुष पॉजिटिव आया है। सातवां मामला आईजीएमसी से है जहां पर भट्टाकुफ़्फ़र का 28 वर्षीय युवक पॉजिटिव आया है। बाकि मामलों की फ़िलहाल जानकारी जुटाई जा रही है।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *