प्रदेश सरकार ने 28 तहसीलदारों के तबादला

प्रदेश सरकार ने बदले 11 आईएफएस अधिकारी

शिमला: वन विभाग की पहली महिला पीसीसीएफ हेड ऑफ फॉरेस्ट फोर्स के तौर पर डॉ. सविता शर्मा की नियुक्ति के बाद प्रदेश सरकार ने वन विभाग में बड़ा फेरबदल किया है। सरकार ने 11 आईएफएस अधिकारियों के कार्यभार बदलते हुए सीपीडी आईडीपी सोलन रहे अजय श्रीवास्तव को राज्य वन विकास निगम का एमडी लगाया गया है।
वहीं, एमडी वन विकास निगम रहे पवनेश शर्मा को सीपीडी आईडीपी सोलन, एपीसीसीएफ एडमिन कैंपा रहे संजय सूद को एपीसीसीएफ एडमिन के साथ एपीसीसीएफ एमएंडई, सीसीएफ एचआरडी एसडी शर्मा को सीईओ कैंपा, एपीसीसीएफ एफसीए रहे राजेश इक्का को नोडल ऑफिसर एफसीए का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।
वहीं, सीसीएफ आईटी पुष्पेंद्र राणा को सीसीएफ ईको टूरिज्म, सीसीएफ ईको टूरिज्म रहे राजेश शर्मा को सीसीएफ वित्त और एस्टेट अफसर, डीसीएफ हेडक्वार्टर प्रीति भंडारी को डीसीएफ पॉलिसी एंड लॉ, डीसीएफ पीएंडएल कृष्ण कुमार को डीएफओ वन्य जीव शिमला, प्रोजेक्ट डायरेक्टर जीका रमन शर्मा को डीसीएफ मुख्यालय के साथ डीसीएफ प्रोजेक्ट और डीएफओ वन्यजीव शिमला राजेश शर्मा को प्रोजेक्ट डायरेक्टर जीका लगाया गया है। सभी की नियुक्ति के संबंध में अतिरिक्त मुख्य सचिव वन संजय गुप्ता ने आदेश जारी कर दिए हैं।

 

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *