new update : शिमला में आज कोरोना के 113 मामले

 शिमला में आज आये कोरोना के 8 नये मामले

शिमला: शिमला में आज कोरोना के  8 नये मामले आये हैं। जिनमें एक रोहडू हॉस्पिटल के यूआर आई कॉर्नर से लिए गए एक व्यक्ति के सैंपल की रिपोर्ट कोविड-19 पॉजिटिव पाई गई है। वर्तमान में यह व्यक्ति एसबीआई ब्रांच कुटाडा में कार्यरत है। यह व्यक्ति हाल ही में कोविड-19 नेगेटिव रिपोर्ट के साथ पटियाला से लौटा था तथा स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत होने पर अपनी जांच करवाने सिविल हॉस्पिटल रोहडू आया था। जहां पर एहतियात के तौर पर उसका सैंपल लिया गया तथा रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। उसके संपर्क में आए अन्य सभी लोगों को क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है। वहीं संबंधित भवनों को सील करके प्रिसक्राइब्ड प्रोटोकॉल के अनुसार आगामी आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। वहीं आज शिमला IGMC में भी एक कोरोना पॉजिटिव का मामला आया है। जानकारी के अनुसार IGMC में 52 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव आयी है। वहीं एक IGMC के सर्जरी विभाग के 31के  वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट प्रशिक्षु चिकित्सक पॉजिटिव आये हैं। वहीं एक अन्य मामला भी IGMC का है तो वहीं केएनएच में भी 50 वर्षीय महिला पॉजिटिव आयी है तथा इसके साथ ही फ्लू ओपीडी से 28 वर्षीय युवक पॉजिटिव है और फ्लू ओपीडी से 51 वर्षीय व्यक्ति का एक और मामला पॉजिटिव आया है। तो वहीं एक मामला कोटखाई से आज आया है।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *